चिकित्सक दिवस के अवसर पर जेएलएन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक सम्मानित

अजमेर। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब मेट्रो, अजमेर द्वारा ज.ला.ने. चिकित्सालय, अजमेर के वरिष्ठ चिकित्सको  को सम्मानित किया। इस
अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना चांदवानी ने बताया कि चिकित्सालय में वृक्षारोपण भी
किया गया। जिसमें 5 बड़े पाम के पेड़ एवं 5 बड़े अशोक के पेड शामिल रहे । संस्था सचिव
रोटेरियन सोनिया ने बताया कि इस  अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मधुश चौधरी एवं पूर्व सचिव हरीश
लख्यानी द्वारा ज.ला.ने. चिकित्सालय के टी.बी. एण्ड चेस्ट विभाग को 05 नेब्यूलाईजर मशीन
एवं 05 बी.पी. मशीन भेंट की । उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया,
अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, डॉ. संजीव माहेश्वरी, डॉ. सुनील माथुर, डॉ. श्याम भूतड़ा, डॉ. गरिमा
बाफना, डॉ. गीता परिहार, डॉ. दीपा थदानी इत्यादि चिकित्सको ने भाग लिया ।  इस अवसर पर
डायरेक्ट डॉ. जे.पी. नारायण, डॉ. प्रमोद पारीक, डॉ. एम.एस. गौड़,  वाधवानी, एवं मीना
भाटिया जी भी मौजूद रहे।