
अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर में 236, बुढ़ा पुष्कर में 169, गोविन्दगढ़ में 52, पुष्कर में 165, नसीराबाद में 334.5, पीसांगन में 124, मांगलियावास में 166, गेगल में 30.2, रूपनगढ़ में 193, किशनगढ़ में 138, श्रीनगर में 146, बान्दरसिन्दरी में 161, अरांई में 252, सरवाड़ तहसील में 241, सरवाड़ पुलिस थाना में 250, गोयला में 363, केकड़ी में 333, सावर में 210 तथा भिनाय में 242 मिली मीटर पानी बरसा है। जिले में अब तक 200.3 एमएम औसत वर्षा हुई है। गत वर्ष की तुलना में अब तक 27.17 प्रतिशत वर्षा अधिक रिकार्ड की गई है।