अजमेर जिले के बांधों में पानी की स्थिति

अजमेर, जल संसाधन विभाग के अनुसार 15 जून से अब तक अजमेर के लसाडिया बांध में 10 फीट 2 इंच, रामसर में 7 फीट 6 इंच, मदन सरोवर धानवा में 12 फीट, बिसुन्दनी बांध मेें 10 फीट 8.5 इंच, आनासागर में 10 फीट तथा ताज सरोवर अरनिया में 10 फीट 10 इंच पानी भरा है।

इसी प्रकार पारा प्रथम में 9 फीट 9 इंच, लोरडी सागर में एक फीट 6 इंच, पारा द्वितीय में 8 फीट, फायसागर में 22 फीट, नाहर सागर पीपलाज में 8 फीट 3.5 इंच तथा शिवसागर न्यारा में 10 फीट 11 इंच पानी भरा है।