पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा जिला कलक्टर ने तबीजी में की जनसुनवाई

     अजमेर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को तबीजी में जिला कलक्टर  लोक बन्धु की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में ग्रामीणों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने उनकी समस्याएं सुनीं और विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 22 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं। इनमें से मौके पर 3 परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान पेयजल सप्लाई का प्रेशर जांचने के निर्देश दिए। नरेगा की औसत मजदूरी बढ़ाने के लिए कार्य पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्थानीय गौशाला के पंजीयन में सहयोग करने के लिए भी कहा। आबादी भूमि विस्तार पर भी चर्चा की गई।

     उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार ग्रामीण अंचलों की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से दौरे करें और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी सुनिश्चित करें।

     इस अवसर पर उपखंड अधिकारी  पदमा देवी, तहसीलदार ओम सिंह लखावत, सरपंच राजेन्द्र गेना सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।