गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना ब्लॉक विकास रणनीति (बीडीएस) के अनुमोदन की बैठक आयोजित

     अजमेर,कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजनान्तर्गत उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय संचालन समिति के द्वारा अनुमोदित भिनाय ब्लॉक की ब्लॉक विकास रणनीति (बीडीएस) के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई।

     सहायक नोडल अधिकारी एवं मुख्य आयोजना अधिकारी रुद्रा रेणु ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के अनुसार गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना का प्रारूप तैयार किया गया। इसका उद्देश्य गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक का तेजी से सामाजिकआर्थिक विकास करना एवं नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार करना है। इससे सबका साथ सबका विकास हो सके।

     गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के रूप में पहल का उद्देश्य चयनित अल्प विकसित ब्लॉकों का तेजअधिक समावेशी और सतत विकास हेतु एक जन आन्दोलन के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर व्याप्त असमानताओं को समाप्त करना है। इससे राज्य की मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार होगा और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजीएस) को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।

     जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी राम प्रकाश एवं मुख्य आयोजना अधिकारी रुद्रा रेणु ने गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजनान्तर्गत चयनित ब्लॉक भिनाय की ब्लॉक स्तरीय समिति के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी भिनाय द्वारा प्रेषित ब्लॉक विकास रणनीति की सम्बन्धित विभागों से विभागवार इन्डीकेटरवार चर्चा की गई।

     इस ब्लॉक विकास रणनीति में प्रमुख पाँच क्षेत्रों स्वास्थ्यशिक्षाकृषि एवं संबद्ध क्षेत्रबुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास के कुल 39 प्रमुख प्रदर्शक संकेतकों को ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित विभागों से अपने-अपने क्षेत्रों की विकास रणनीति तैयार की गई है। इसके अन्तर्गत मौजूदा संसाधनों का सर्वात्तम उपयोग एवं प्रत्येक क्षेत्र में प्राथमिकताओं और लोगों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की रूपरेखाक्षेत्र विशेष से सम्बन्धित समस्याओं तथा चुनौतियां एवं उनके निवारण के लिए किए जाने वाले प्रयास और सम्बन्धित क्षेत्र की क्षमताओं तथा अवसरों की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट पर विचार विमर्श हुआ।

     समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ब्लॉक के अधिकारीगण के साथ नियमित अपने संकेतकों की प्रगति की समीक्षा करें। इस योजना की नीति आयोग व राज्य स्तर से भी नियमित समीक्षा होगी। यह भी निर्देश दिए गए कि योजना में रैंकिंग प्रक्रिया केपीआई का उपयोग करके पाँच प्रमुख क्षेत्रों में ब्लॉक के वार्षिक प्रदर्शन पर आधारित होगी। डेटा मासिक रूप में एकत्र किए जाएंगे। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उनके द्वारा प्रेषित किये जाने वाले बेस लाइन डेटा व मासिक डेटा त्रुटिरहित हों यह सुनिश्चित किया जाए।

     बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शिवदान सिंहएसीपी वेदरत्न उपाध्यायकृषि विभाग के संयुक्त निदेशक संजय तनेजामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा एवं अन्य समस्त जिला स्तरीय समिति के अधिकारीगण सम्मिलित हुए।