युवाओं का आत्मबल ही राष्ट्र की ताकत- मंत्री रावत प्रधानमंत्री के संदेश संग, जल संसाधन मंत्री ने बढ़ाया युवाओं का उत्साह

जल संसाधन मंत्री  सुरेश सिंह रावत ने रोजगार मेले में की शिरकत

     अजमेर, भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा देशभर में आयोजित किए जा रहे 16वें रोजगार मेले के अंतर्गत अजमेर स्थित विशिष्ट प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

     कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा। इस अवसर पर देशभर में करीब 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल माध्यम से नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित किया।

     मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा प्रारंभ किए गए इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा यह प्रयास आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे युवा वर्ग को न केवल रोज़गार मिलेगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी।

      रावत ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल सरकारी नौकरी का आरंभ नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र हित के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है।

     समारोह में भागीरथ चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री,  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एवं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में रेलवे, प्रशासन अधिकारीगण, नव-नियुक्त अभ्यर्थियों के परिजन एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश- जनहित सर्वोपरि, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

     अजमेर, राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने आज शनिवार को पुष्कर के जोलीवुड रिसॉर्ट में अपने विधानसभा क्षेत्र के तीनों उपखंड पुष्कर, रूपनगढ़ और अजमेर के समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया, जबकि अनुपस्थित अधिकारियों पर मंत्री रावत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एसडीएम को आगामी बैठकों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

आमजन के हित में स्पष्ट दिशा-निर्देश

     बैठक में मंत्री रावत ने कहा कि धन, मोह, माया सब यहीं रह जाती है, साथ केवल जनसेवा जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही या अनदेखी अब किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी, अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से करें, जिससे आमजन को उनकी अपेक्षा के अनुरूप सेवा प्राप्त हो।

नगर परिषद पुष्कर को दिए निर्देश

·        गौशाला निर्माण की कार्यवाही में तेजी लावे और चारा डालने के लिए स्थान चिन्हित करें

·        बंदरों को पकड़कर दूरस्थ स्थान पर छोड़ा जाए

·        रोड लाइटें दुरुस्त करवाई जाएं

·        नगर परिषद का नया कार्यालय भवन निर्माण हेतु त्वरित कार्रवाई की जावे

·        सीवरेज-ड्रेनेज की डीपीआर शीघ्र तैयार की जाए

अजमेर विकास प्राधिकरण को दिए निर्देश

·        होकरा रिसॉर्ट स्कीम, गनाहेड़ा टूरिस्ट फैसिलिटी, सूरजकुंड फार्म हाउस और कानस योजना में तेजी लाएं

·        होकरा मैरिज हब और नेडलिया आवास योजना को शीघ्र स्वीकृति की कार्यवाही करे

·        पुष्कर कॉरिडोर की डीपीआर पर्यटन विभाग से अनुमोदन हेतु आवश्यक फोलोअप की कार्यवाही प्राथमिकता से की जावे।

·        पवित्र पुष्कर सरोवर में जाने वाले गंदे पानी की स्थाई रोकथाम पर कार्यवाही में तेजी लावे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आदेश

·        जीर्ण-शीर्ण पाइपलाइन वाली गलियों की सूची बनाकर समाधान करें

·        कम जल दबाव वाले क्षेत्रों की पहचान व समाधान

·        अमृत 2.0 योजना के तहत कार्य शीघ्र पूर्ण हों

·        स्थानीय स्तर पर ट्यूबवेल आधारित पेयजल समाधान लागू करने पर काम करें

·        तय समय पर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करें

शिक्षा विभाग को निर्देश

·        रामनेर ढाणी, करकेडी, सराधना, बावड़ी बडलिया सहित अन्य विद्यालयों में मांगानुसार आवश्यक विषय व संकायों की स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई

·        विधायक मद से स्वीकृत लाइब्रेरी व पुस्तकें समसा से सामंजस्य स्थापित पर शीघ्र उपलब्ध कराएं

·        हर अमावस्या को परिजनों और भामाशाहों के साथ विशेष पीटीएम आयोजित की जाए

·        स्कूल परिसरों में वृक्षारोपण हेतु जल संसाधन विभाग से समन्वय

अन्य प्रमुख निर्देश

·        सावित्री माता, नाग पहाड़ी पर छायादार वृक्षारोपण

·        आंगनबाड़ी व उप स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत व निर्माण हेतु सूची प्रस्तुत करें

बिजली विभाग को चेतावनी सहित निर्देश

·        झूलते तारों की सूची बनाकर दुरुस्त करें

·        ट्रिपिंग की समस्या का स्थायी समाधान करें

·        विद्युत कर्मचारियों का व्यवहार जनता के प्रति शालीन हो

·        समयबद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें

पंचायती राज विभाग को निर्देश

·        गांवों में नियमित सफाई और जल निकासी का स्थायी समाधान

·        पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट बनाने में सहयोग कर पेंशन चालू रखने

·        बंदर पकड़कर दूरस्थ स्थानों पर छोड़े जाएं

·        ग्राम पंचायत स्टाफ द्वारा आमजन से सम्मानजनक व्यवहार किया जावे

पीडब्ल्यूडी को निर्देश

·        सड़कों के किनारों कांटेदार पेड़ की सफाई

·        बारिश के दौरान बड़े गड्ढों की मरम्मत

·        स्वीकृत सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण

प्रशासनिक अनुशासन पर जोर

     मंत्री रावत ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब से कोई भी काम टाले नहीं जाएंगे, जनता के कार्यों में सहभागिता और संवेदनशीलता के साथ सेवा करें। पटवारी और ग्राम सेवक मुख्यालय पर उपस्थित रहें और आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से करें। सभी विभागों को आपसी समन्वय से विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों को स्पष्ट संदेश

     मंत्री रावत ने दोहराया कि अधिकारी सेवा भावना से कार्य करें ताकि जनता को पछताना न पड़े। जनता की अपेक्षाएं आपकी परीक्षा हैं, इसे विश्वास में बदलना ही असली प्रशासनिक सफलता है।

     मंत्री रावत ने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से रूबरू विभागीय योजनाओं के संबंध में चर्चा कर प्रगति को जाना और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

अपना घर आश्रम के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थित

     अजमेर, माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर आश्रम, अजमेर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की। यह आयोजन आज शनिवार को अपना घर मूक-बधिर एवं दृष्टिबाधित विद्यालय कोटड़ा, अजमेर में आयोजित किया गया।

     समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं वंदना से हुई, जिसके पश्चात मूक-बधिर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि संवेदनशीलता, कला और प्रतिभा की कोई भाषा नहीं होती।

     मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इस अवसर पर अपना घर संस्था द्वारा विगत 14 वर्षों में किए गए सेवा कार्यों, विशेष रूप से मानसिक एवं शारीरिक रूप से असहाय व्यक्तियों की सेवा, पुनर्वास एवं संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपना घर सिर्फ एक आश्रय स्थल नहीं, बल्कि यह मानवता की जीवंत मिसाल है, जहाँ सेवा, संवेदना और समर्पण की त्रिवेणी प्रवाहित होती है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और सेवा-संकल्पियों को इस नेक कार्य के लिए नमन करता हूँ। मंत्री रावत ने आश्रम की गतिविधियों को और अधिक विस्तार देने के लिए सरकारी स्तर पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

     समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन सेवा संकल्प के साथ हुआ, जिसमें अपना घर के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने एवं जरूरतमंदों तक सेवा पहुँचाने का संकल्प दोहराया गया।