
जनहित में बड़ी सौगात- मंत्री रावत की अनुशंसा पर मदारपुरा, बड़गांव और आखरी को मिला नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्रों का उपहार
अजमेर, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के पशुपालकों को अब चिकित्सा सेवाएं और भी सुलभ होंगी। क्षेत्रीय जनता के लंबे समय से चली आ रही मांग को गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत की प्रभावशाली अनुशंसा पर मदारपुरा, बड़गांव, और आखरी गांवों में नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्रों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।
यह निर्णय क्षेत्र के पशुधन एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम है। पशुपालक परिवारों को अब छोटी-छोटी बीमारियों या आपात स्थिति में दूर दराज के पशु चिकित्सालयों की ओर भागना नहीं पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध यह सुविधा न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि पशुओं की जीवन रक्षा एवं उत्पादकता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सुरेश सिंह रावत की पहल बनी आधार
मंत्री रावत ने विधानसभा क्षेत्र की आवश्यकताओं और ग्रामीण जनजीवन की प्राथमिकताओं को हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को आजीविका के सशक्त साधन के रूप में देखा और समय रहते शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी करते हुए इन चिकित्सा उप केन्द्रों की मंजूरी सुनिश्चित की।
जनसेवा और विकास के प्रति संकल्पबद्ध नेतृत्व
रावत का यह प्रयास उनके जनसेवा के संकल्प और विकास के प्रति प्रतिबद्ध दृष्टिकोण का उदाहरण है। इन नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्रों की स्थापना से मदारपुरा, बड़गांव और आखरी के साथ-साथ आसपास के गांवों को भी लाभ मिलेगा।
क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर
इस स्वीकृति की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पशुपालकों एवं ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, किसान नेताओं और युवाओं ने मंत्री रावत का आभार जताया है और इसे जनहित में लिया गया एक दूरदर्शी फैसला बताया है।