विश्व युवा कौशल दिवस का हुआ आयोजन

अजमेर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईटीआई, महिला आईटीआई एवं आरएसएलडीसी के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं द्वारा युवाओं में स्किल जागरूकता के लिए प्रभात फेरी रैली का आयोजन किया गया। आईटीआई अजमेर के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि रैली में कौशल विकास से संबंधित स्लोगन बैनर का प्रदर्शन किया गया। रैली को क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक श्याम बाबू माथुर के द्वारा हरी झंडी दिखा करके रवाना किया गया। रैली आयोजन के पश्चात विश्व युवा कौशल दिवस का कार्यक्रम संस्थान हाल में आयोजित किया गया। इसमें प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान द्वारा नामित अजमेर जिले की ब्रांड एंबेसडर अमिता मिश्रा को ब्लेजर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। अमिता मिश्रा के द्वारा आह्वान किया गया कि आईटीआई से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात छात्र-छात्राएं अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करें। इससे उनकी स्वयं की आमदनी के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा कौशल विकास के संबंध में विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के सहायक निदेशक शैलेंद्र माथुर एवं आरएसएलडीसी जिला समन्वयक निखिल बत्रा द्वारा कौशल विकास में आईटीआई प्रशिक्षण का महत्व प्रशिक्षार्थियों को बताया। कार्यक्रम मंच संचालन राजेश कुमार उबाना द्वारा किया गया।