हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री की अगुवाई में होगा वृक्षारोपण

अजमेर, राजस्थान सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार 19 जुलाई को प्रातः 8 बजे हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित खेल मैदान में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा पौधारोपण का मार्गदर्शन करेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के इस पुनीत अवसर पर समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रहेगी। राज्य सरकार द्वारा अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कार्य किया जा रहा है।