किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग द्वारा किया गया विभिन्न बाल संरक्षण ईकाईयों का निरीक्षण

विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बाल कल्याण से जुड़े विभागों की ली बैठक

     अजमेर, बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग द्वारा अजमेर की अपनी दो दिवसीय यात्रा के द्वितीय दिवस रविवार को राजकीय बालिका गृह, राजकीय नारी निकेतन, अपना घर मानसिक विमंदित गृह, दयानन्द बाल सदन बाल गृह एवं बालिका गृह का निरीक्षण किया गया।

     राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने राजकीय बालिका गृह की बालिकाओं द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों की सराहना की एवं उनके द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं की प्रस्तुति देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके लिए प्रशिक्षक फरहाना एवं अधीक्षक रेखा मेघवाल की सराहना की। इसके बाद उन्होंने नारी निकेतन की आवासिनियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उनकी समुचित व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपना घर मानसिक विमंदित गृह के संचालकों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को ईश्वरीय कार्य कहा। दयानन्द बाल सदन बाल गृह एवं बालिका गृह के बच्चों द्वारा बनाई जा रही काष्ठ कलाकृतियां की सराहना की।

     बाल गृहों के निरीक्षण के पश्चात न्यायाधिपति गर्ग ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बाल कल्याण से जुड़े विभागों की बैठक ली। बैठक में न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने पुलिस द्वारा दर्ज किए गए कई प्रकरणों जिनमें एफआईआर के बाद चालान पेश नहीं किया गया है उन मामलों की जांच पूरी कर शीघ्र चालान पेश करने के निर्देश दिए। किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को बाल पीड़ित प्रतिकर के आवेदनों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।

     अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने स्वागत किया। राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी ने बैठक की रूपरेखा के साथ राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बाल कल्याण पुलिस यूनिट द्वारा बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

     बाल अधिकारिता विभाग जयपुर के अतिरिक्त निदेशक दिलबाग सिंह ने विभाग द्वारा बाल संरक्षण की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक का संचालन राजस्थान उच्च न्यायालय बाल सचिवालय कृष्णा वैष्णव ने किया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग के मार्गदर्शन से बाल संरक्षण के क्षेत्र में नवाचार किए जाएंगे।

     इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कृष्ण मुरारी जिंदल, किशोर न्याय बोर्ड प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट रमन कुमार शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक जयप्रकाश चारण, राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक अभिषेक गुजराती, बालिका गृह अधीक्षक रेखा मेघवाल, नारी निकेतन अधीक्षक पिंकी गोठवाल एवं समस्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंजली शर्मा एवं सदस्य अरविंद मीणा, तबस्सुम बानो, प्रकाश जांगिड़, अरविंद शर्मा, मुफ्ती मोहम्मद उपस्थित रहे।