माटी कला कामगार, अब नहीं रहेगा बेरोजगार-प्रहलाद टाक

जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र से कुल 75 माटीकला कामगार तथा दिव्यांग, विधवा एवं महिलाओं का विशेष चयन

     अजमेर, श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने अजमेर जिले के द रॉयल पैराडाइस रिसोर्ट में रविवार को भाग लिया।

     इस अवसर पर श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने कहा कि अब माटी कला कामगार अब बेरोजगार नहीं रहेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में मिट्टी का कार्य करने वाले कारीगरों एवं शिल्पियों के व्यवसाय में वृद्धि करने, कामगारों के परंपरागत कला को संरक्षित और संबर्धित करते हुए उनकी सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुदृढ़ता तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 2000 कामगारों को इलेक्टि्रक चाक व मिटटी गूंथने की मशीन वितरण की बजट घोषणा की है। माटी कामगारों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की योजना के तहत बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा के अंतर्गत इलेक्टि्रक चाक व मिटटी गूंथने की मशीन के लिए पात्र लोगों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके तहत जिले में 75 माटी कला कामगारों का लॉटरी के जरिए चयन किया गया।

     प्रहलाद टाक ने कहा कि माटी कामगारों को उनके उत्पादों के विपणन आदि की सुविधा उपलब्ध कराने, परंपरागत उद्योगों को नवाचार के माध्यम से संरक्षित एवं संवर्धित करते हुए अधिकाधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने श्रीयादे माटीकला बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोनिक चाक के माध्यम से प्रतिदिन आठ घंटे में चार से पांच हजार तक कुल्हड़ तैयार होंगे। इसे बेचकर चार से पांच हजार की आमदनी होगी। उन्होंने कुम्हारों को व्यवसाय के नए ट्रेडिंग व पैकेजिंग पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिले कि 6 विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में माटी कला से जुड़े कामगारों ने भाग लिया।

     जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के सहायक आयुक्त सुश्री टीनू शर्मा ने शिविर में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, प्रदेश मंत्री डॉ. महेन्द्र कुमावत, प्रधान अर्जुन रावत, जिला महामंत्री अर्जुन नलिया, रिटायर्ड प्रधानाचार्य श्री मानमल प्रजापत, भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान प्रजापत उपस्थित रहे।