.jpeg)
जिला प्रशासन ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की वितरित
अजमेर,शहर में हुई अतिवृष्टि एवं मूसलाधार वर्षा के चलते अनेक क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किए। जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से खाद्य सामग्री, दूध, पेयजल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित किया गया।
जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशन में प्रशासन की विभिन्न टीमें नगर निगम, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर कार्यरत हैं। जलभरावग्रस्त कॉलोनियों में प्रशासन द्वारा घर-घर पहुंचकर राहत सामग्री वितरित की गई।
राहत सामग्री में विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों की आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए दूध, बिस्किट, फूड पैकेट, पीने का पानी तथा अन्य आवश्यक उपयोग की वस्तुएं शामिल रही। अब तक लगभग एक हजार से अधिक राहत पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही शहर के 7 आश्रय स्थल बनाए गए है। इसमें प्रभावित परिवारों को सुरक्षित अस्थायी आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा जलभराव वाले क्षेत्रों में पंपिंग सेट्स के माध्यम से जल निकासी का कार्य लगातार किया जा रहा है। साथ ही बिजली, चिकित्सा एवं स्वच्छता से संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। इससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकेगी।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि प्रशासन आमजन की हर संभव सहायता के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को देवे। इससे शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सकेगा। प्रशासन का प्रयास है कि शीघ्र सामान्य स्थिति बहाल हो और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। राहत एवं पुनर्वास कार्य पूरी गंभीरता एवं समर्पण के साथ जारी हैं।