
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, जल संसाधन विभाग के मंत्री सुरेश सिंह रावत मंगलवार 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे बीसलपुर बाँध में लगातार दूसरी बार जल आवक, भण्डारण एवं अधिशेष जल की गेटों द्वारा निकासी की समीक्षा एवं मौके की स्थिति का जायजा लेंगे। मंत्री रावत दोपहर 1.15 बजे केकड़ी कृषि मंडी प्रांगण में माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के सानिध्य में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात उनका पुनः जयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम है।