जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया रात्रि को जानी शहर में वर्तमान स्थित अधिकारियों को सतर्कता एवं तत्परता से कार्य करने के दिए निर्देश

  अजमेर, जिला कलक्टर लोक बन्धु ने मंगलवार रात्रि को वर्षा के पश्चात वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर में विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ब्रहमपुरी, कालाबाग, बजरंगगढ़ चौराहा, गुलमोहर कॉलोनी तथा सागर विहार पाथ वे की व्यवस्थाओं का विशेष रूप से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त देशल दान ने अजमेर शहर में जल निकासी की अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

  जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि शहर के किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति शेष नहीं रहे और जनजीवन शीघ्र सामान्य हो गया है। आनासागर झील के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए एस्केप चैनल के गेट खुले हुए हैं। जलस्तर के सुरक्षित स्तर पर आते ही गेट को पुनः बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एस्केप चैनल से बाहर निकलने वाले जल मार्गों के अलावा बाकी सभी क्षेत्रें से जल की निकासी हो चुकी है। सुरक्षित स्तर प्राप्त होने तक गेट के गेज को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी किसी भी आकस्मिक स्थिति से समय रहते निपटने के लिए सतर्क एवं तत्परता से कार्य करे। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में फील्ड पर तैनात रहें और लगातार स्थिति पर नजर रखें।

  लोक बन्धु ने कहा कि वर्तमान समय में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन आगामी मौसम की संभावनाओं को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को सतर्क और तत्पर रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनसेवा और जन सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए और सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।वित्तीय समावेशन योजनाओं के संबंधित अभियान के शिविर होंगे आयोजित

     अजमेर, 22 जुलाई। जिले में वित्तीय समावेशन से संबंधित योजनाओं से संबंधित अभियान आगामी 30 सितम्बर तक संचालित होंगे। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर जन-धन खातों, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभांवित किया जाएगा।

     अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविरों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के पुराने खातों की केवाईसी करने के साथ ही नए जन-धन खाते हाल ही में व्यस्क हुए व्यक्तियों के खोले जाएंगे। बुधवार, 23 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की गगवाना, किशनगढ़ की करकेड़ी, पीसांगन की पगारा, भिनाय की बूबकिया में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार गुरूवार, 24 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की नान्द, किशनगढ़ की खातोली, श्रीनगर की फारकिया, केकड़ी की देवगांव में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 25 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की हाथीखेड़ा, अरांई की ढ़सुक, श्रीनगर की कानपुरा, सरवाड़ की चांदमा, 28 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की बबाईचा एवं भूडोल, किशनगढ़ की रलावता, सावर की भांडावास, 29 जुलाई को अरांई की ककालवाड़ा, किशनगढ़ की नवा, पीसांगन की लीड़ी, भिनाय की चांपनेरी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।