वर्षा के पश्चात जनित परिस्थितियों से बचाव के संबंध में जिला प्रशासन की आमजन से अपील

अजमेर, जिला कलक्टर लोक बन्धु के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा वर्षा के पश्चात उत्पन्न परिस्थितियों से बचाव तथा आगामी दिनों में संभावित तेज हवाओं, मेघगर्जना एवं भारी वर्षा को देखते हुए आमजन एवं किसानों को सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र के अधिकांश तालाब, एनीकट आदि जलभराव से पूर्ण हो चुके हैं तथा कई में चादर चल रही है। ऎसे में इनके समीप जाने अथवा नहाने का प्रयास नहीं करें। वर्षाकाल में खनन गड्ढों एवं अन्य जल से भरे स्थानों में नहाना, कूदना या खेलना अत्यंत खतरनाक हो सकता है। इसके लिए बच्चों को विशेष समझाइश दें और जानवरों को भी इन क्षेत्रों से दूर रखें।

उन्होंने कहा कि सड़क मार्गों पर यदि जल प्रवाह हो रहा हो तो उसमें वाहन चलाने अथवा पैदल पार करने का प्रयास नहीं करें। तेज हवाओं, मेघगर्जन एवं भारी बारिश के दौरान पेड़ों, कच्ची दीवारों, विद्युत खंभों एवं टिनशेड से दूर रहें और कच्चे या जर्जर मकानों में शरण नहीं लें। मेघगर्जन के समय घर की खिड़कियां एवं दरवाजे बंद रखें तथा विद्युत उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज, एसी आदि को बंद कर दें। जलभराव वाले क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिक सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बरसाती नालों, नदियों एवं झरनों के पास जाने से बचें तथा पिकनिक स्पॉट जैसे स्थानों पर भारी बहाव की स्थिति में नहीं जाएं। विद्युत पोल, खुले तारों एवं ट्रांसफार्मर से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। अपने घरों में टॉर्च, छाते, खाद्य सामग्री एवं प्राथमिक उपचार किट जैसी आवश्यक वस्तुएं तैयार रखें और अत्यधिक आवश्यक न हो तो अनावश्यक यात्रा से बचें।

प्रशासन, मौसम विभाग एवं अधिकृत सूत्रों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें एवं अफवाहों से बचें। आपातकालीन परिस्थिति में नागरिक जिला एवं उपखण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सूचना का आदान-प्रदान कर सकते हैं। साथ ही मानसून की ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिक ीजजचेरूध्ध्उंनेंउण्पउकण्हवअण्पदध्रंपचनत वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। आपातकालीन स्थिति में जिला एवं उपखण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों से सम्पर्क करें। जिला कार्यालय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से दूरभाष नंबर 0145-2628932 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करें एवं आपसी सहयोग के साथ सुरक्षित रहें।