टीबी रोगियों के लिए निक्षय पोषण किट वितरण अभियान 27 से

अजमेर, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में प्रदेश में टीबी मुक्त राजस्थान की दिशा में प्रतिबद्धता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला स्तर पर 27 जुलाई से 31 जुलाई तक निक्षय पोषण किट वितरण अभियान आयोजित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ज्योत्स्ना रंगा ने बताया कि टीबी रोगियों को जन सहयोग द्वारा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिले के समस्त क्षय रोगियों को निक्षय पोषण किट का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। निक्षय मित्र पोर्टल पर अधिकाधिक नए निक्षय मित्रों का पंजीकरण कर पोषण सहायता को बढ़ावा दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहयोग से अधिक से अधिक क्षय रोगियों को इस अभियान का लाभ मिल सकेगा। चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कार्मिकों को स्वेच्छा से निक्षय मित्र बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। जन सहयोग के माध्यम से इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जाएगा।