
राजस्व एवं कॉलोनाइजेशन के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, राजस्व एवं कॉलोनाइजेशन के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार शनिवार 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय किशनगढ़ का निरीक्षण, लम्बित कोर्ट केसेज एवं भू रूपान्तरण प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही मिशन हरियाळो राजस्थान के तहत जिला स्तर पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा, वर्तमान राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम में सम्मिलित योजनाओं, विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित विशेष उपलब्धियों, संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं इत्यादि की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे।