
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर सुजुकी मोटर्स गुजरात (एसएमजी) में जॉब प्राप्त करने का सुनहरा मौका
अजमेर, देश की प्रतिष्ठित कम्पनी सुजुकी मोटर्स गुजरात (एसएमजी) हासलपुर, गुजरात द्वारा माखुपुरा स्थित राजकीय आईटीआई में फिक्स टर्म एवं अप्रेन्टिसशिप के लिए आगामी 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे से कैम्पस आयोजित किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इसमें वर्ष 2018 से 2025 के विभिन्न व्यवसायों ऑटोमोबाईल, एमएमवी, आरएसी, मशीनिष्ट, टर्नर, वेल्डर, फिटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक एंड पेंटर जनरल, वायरमैन, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, शीट मेटल वर्कर के कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जो 18 से 26 वर्ष के (23 वर्ष 11 माह) पुरूष अभ्यर्थी है, वहीं भाग ले सकेंगे।
संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी प्रमोद कांकाणी एवं ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी के दसवीं कक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत प्राप्तांक होने चाहिए। सलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जाएगा। अभ्यर्थी को 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो) मूल कॉपी एवं प्रत्येक की दो-दो फोटो कॉपी मय तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ प्रातः 10 बजे संस्थान में उपस्थित होना होगा। एक वर्ष के फिक्स टर्म के लिए सीटीसी 25300/- रूपए तथा अप्रेंटिसशिप के लिए सीटीसी 19500/- रूपए देय होगा।