जिला कलक्टर लोक बन्धु ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

अजमेर, जिला कलक्टर लोक बन्धु ने शनिवार को सुबह से हो रही बारिश के चलते जल प्रवाह की स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंट फ्रांसिस अस्पताल, अलवर गेट, मेयो लिंक रोड़, बांडी नदी क्षेत्र, सागर विहार कॉलोनी एवं बजरंगगढ़ चौराहा की व्यवस्थाओं का विशेष रूप से अवलोकन किया गया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, तहसीलदार ओम सिंह लखावत एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। आनासागर झील के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए एस्केप चैनल के गेट खुले हुए हैं। जलस्तर के सुरक्षित स्तर पर आते ही गेट को पुनः बंद कर दिया जाएगा। जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं।

जिला कलक्टर ने कहा कि जल स्त्रोतों के आसपास व्यक्तियों को जाने से रोकने की कार्यवाही करें। जल स्त्रोतों के पास फोटो एवं वीडियो बनाने वालों को रोके। प्रशासन द्वारा मेडिकल, पुलिस, नगर निगम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स सहित विभिन्न विभागों की टीमों को बारिश की तीव्रता के अनसार कार्य करने के निर्देेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में फील्ड पर तैनात रहें और लगातार स्थिति पर नजर रखें। आगामी मौसम की जानकारी के अनुसार सतर्कता बनाए रखें।