.jpeg)
हरियाळो राजस्थान मिशन नगर निगम द्वारा लगाए गए 31 हजार पौधे
अजमेर, नगर निगम अजमेर द्वारा हरियाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत लोहागल रोड स्थित पुष्कर गौशाला की लगभग 35 बीघा जमीन पर 31 हजार का वृक्षारोपण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा पेड़ लगाकर किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, वन एवं पर्यावरण विभाग संयोजक प्रियशील हाडा, नगर निगम महापौर ब्रजलता हाडा एवं उप महापौर नीरज जैन, अध्यक्ष रमेश सोनी, ग्रामीण देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, गौशाला प्रधान दीनबंधु चौधरी, गौशाला अध्यक्ष रंजीत मल लोढ़ा, नगर निगम उपायुक्त अनीता चौधरी एवं कीर्ति कुमावत, गौशाला संयोजक संजय अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था, विप्र फाउंडेशन, दिगंबर जैन मुनि सेवा संघ, अजमेर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, एक पेड़ मां के नाम एनजीओ, पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल प्रधानाचार्य एवं स्टाफ, वरिष्ठ पशु चिकित्सालय शास्त्री नगर तथा नगर निगम अजमेर अधिकारीगण कर्मचारीगण द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को पौधारोपण कर सफल बनाया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के 600 जवानों ने वृक्षारोपण कर सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम में नीम, करंज, अशोक, शीशम, इमली, आम एवं जामुन के पौधे लगाए गए।