विभागीय समन्वय बैठक आयोजित बैठक में निवेश, जनसुनवाई और जर्जर भवनों पर हुई चर्चा समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें अधिकारी -जिला कलक्टर

अजमेर,  जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय विभागीय समन्वय बैठक में राइजिंग राजस्थान, जर्जर भवनों के सर्वे, बजट घोषणाएं तथा संपर्क पोर्टल पर प्राप्त जन समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि संबंधित विभाग समय पर अपनी केटेगरी अपडेट करें। भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए। सभी कार्यकारी विभाग निवेशकों के साथ नियमित बैठकें आयोजित कर आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दें। ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रमों से जुड़े माइलस्टोन एवं अद्यतन स्थिति पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। इसकी राज्य स्तर पर समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने जर्जर भवनों के लिए हुए सर्वे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मानसून को ध्यान में रखते हुए सर्वे में चिन्हित विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों के जर्जर भवनों को लेकर निर्देश दिए कि जर्जर भवनों में बच्चों को नहीं बैठाया जाए। ऎसे स्वास्थ्य केंद्रों के कक्षों के उपयोग पर प्रतिबंध लगे तथा वैकल्पिक भवनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मरम्मत के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भिजवाए जाएं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाए।

     लोक बन्धु ने जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के समस्त लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। 90 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को आगामी जनसुनवाई से पूर्व अनिवार्य रूप से निपटाया जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं भारत सरकार के पोर्टलों से प्राप्त शिकायतों की निगरानी जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें। अंतर्विभागीय समन्वय पर उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन सहित अन्य मुद्दों का निस्तारण विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय कर शीघ्र करें। बजट घोषणाओं के तहत कोई भी कार्य आरम्भ से शेष नहीं रहे। इसके लिए सभी अधिकारी अपने स्तर से फॉलोअप करते हुए प्रगति सुनिश्चित करें।

     बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।